छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

विकास खोजो यात्रा के बहाने कांग्रेसी घूमेंगे तो उनकी भी गलतफहमी दूर हो जाएगी, सीडी दिखाई है तो जांच एंजेसी पूछताछ करेगी: रमन

बालोद। विकास यात्रा के दौरान बालोद पहुंचे सीएम रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस विकास यात्रा का विरोध करती है, सिर्फ सत्ता के लिए। मुख्यमंत्री ने सीडी कांड को लेकर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस कहां तक जा सकती है। आप सब सावधान रहे। सीबीआई जांच को लेकर हुई सियासी बयानबाजी पर जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि जब आपने सीडी दिखाई है तो पूछताछ भी आपसे ही होगी। सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में चारों ओर विकास हुआ है। कांग्रेसी विकास खोजो यात्रा निकाल रहे हैं। अच्छा है, वे हमेेशा चिल्लाते हैं विकास नहीं हुआ है। कम से कम इस यात्रा के बहाने उनकी यह गलतफहमी भी दूर हो जाएगी कि छत्तीसगढ़ में विकास हुआ है या नहीं।


सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 साल में गुंडरदेही इलाके में इस तरह का जनसैलाब नहीं देखा। जिला बनने के बाद बालोद में काफी विकास हुआ है। विकास यात्रा को मैं तीर्थ यात्रा कहता हूं। मैं आपका आशीर्वाद लेने आया हूँ। कांग्रेस के शासन 60 साल को याद करो गरीबी,भूखमरी का आलम था। भाजपा आम जनता को समझती है और उसके दुख व समस्या को समझकर कार्य करवाती है। सीएम ने कहा कि हमने एक रुपए किलो चावल दिया है। स्वास्थ्य बीमा दिया, बालोद को जिला बनाया। ऐसा कोई घर नहीं रहेगा, जहां बिजली नहीं पहुंची। मुख्यमंत्री ने इस दौरान आयुष्मान भारत का भी जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना के तहत गंभीर बीमारी के इलाज के लिए 5 लाख रुपए तक की मदद मिलेगी। 21वीं शताब्दी में हर युवक के हाथ में स्मार्ट फोन होना चाहिए, इसलिए हम जल्द 50 लाख से ज्यादा स्मार्ट फोन बांटने जा रहे हैं।

यह भी देखें : हाईकोर्ट का ‘विकास यात्रा’ पर रोक से इंकार, जारी रहेगी रमन सिंह की यात्रा

Back to top button
close