क्राइमदेश -विदेशवायरलस्लाइडर

UBER ड्राइवर युवती के साथ कर रहा था गंदी हरकत…App लोकेशन से पिता ने पकड़ा…फिर…

एक पिता ने दावा किया है कि उन्होंने अपनी बेटी का रेप करते उबर ड्राइवर को पकड़ा। पिता का कहना है कि बेटी के घर आने में देरी होने पर वे ऐप के जरिए उसे ट्रैक कर रहे थे।

पिता का कहना है कि उन्होंने पाया कि उबर ड्राइवर कार की पिछली सीट पर उनकी 25 साल की बेटी का रेप कर रहा था। ये घटना अमेरिका के बाल्टीमोर के मैरीलैंड की है।



मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिता और आरोपी के बीच बात भी हुई। आरोपी ने उनपर पीड़िता का हैंडबैंग फेंका और भाग खड़ा हुआ। ये घटना शनिवार को आधी रात के करीब हुई।

पुलिस घटना को रेप मानकर जांच कर रही है। एक अधिकारी ने कहा कि बेहद गंभीर आरोप हैं। पीड़िता के पिता ने पुलिस को फोन किया और महिला भी जांच में सहयोग कर रही है।
WP-GROUP

हालांकि, अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि पिता किस ऐप के जरिए बेटी को ट्रैक कर रहे थे। लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि वे घटनास्थल पर पहुंचने में सफल रहे।

यह भी देखें : 

तीन राशियों का भाग्य देगा साथ…जानिए बाकी के लिए कैसा रहेगा रविवार…

Back to top button
close