क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ की युवती के साथ दो युवकों ने रातभर किया गंदा काम… चाची को भी उठा ले गए…

अपनी चाची के साथ छत्तीसगढ़ से गुमला आई युवती को दो युवक जबरन अपने साथ उठा ले गए। और उसकी चाची के सामने ही रातभर गंदा काम किया। युवती इलाके की जानकारी नहीं रहने के चलते दूसरे लोगों से मदद मांगकर किसी तरह अपने घर पहुंची। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला की रहने वाली एक युवती ने उसके साथ 2 युवकों द्वारा जबर्दस्‍ती किए जाने का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि उसके साथ सोमवार को गुमला में सामूहिक दुष्कर्म हुआ है।

पीड़िता अपने परिजनों के साथ गुमला महिला थाना पहुंची और दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करायी। महिला थाना प्रभारी प्रियंका तिर्की ने बताया कि छत्तीसगढ़ की रहने वाली युवती से सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला उनके समक्ष आया है। युवती की ओर से लिखित शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



पीड़िता ने बताया कि वह अपने चाची के साथ गुमला आई थी। यहां उसकी चाची ने फोन कर घाघरा के रहने वाले एक युवक को मिलने बुलाया। इसके बाद चाची से मिलने आए उस युवक ने दो अन्य युवकों को भी वहां बुुला लिया। इसके बाद उसकी चाची पहले वाले युवक के साथ कहीं चली गई। जबकि बाद में वहां पहुंचे दोनों युवकों को उसके पास छोड़ गई।

इधर, दोनों युवक युवती को अकेला पाकर जबरन अपने साथ उठा ले गए और बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती का कहना है कि वह गुमला के लिए नई है, जिसके कारण उसे क्षेत्र की पूरी जानकारी नहीं है। इसलिए मौका-ए-वारदात के बारे में उसे सही से मालूम नहीं है।

शौच के लिए घर से बाहर निकली महिला से दुष्कर्म
चतरा थाना में सोमवार को एक महिला ने थाना क्षेत्र के गिद्धा गांव निवासी रामप्रवेश पासवान पर दुष्कर्म करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में पीड़िता ने बताया कि शुक्रवार की रात जब वह शौच के लिए घर से बाहर निकली थी, तो रामप्रवेश उसे चाकू दिखाकर उसके साथ दुष्‍कर्म किया और किसी से कहने पर जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद पीड़िता ने इसकी जानकारी अपने परिजनाें को दी।

उसके बाद परिजनों ने पीड़िता को प्रतापपुर थाना ले गए। थाना प्रभारी ने बताया कि कांड संख्या 61/21 के तहत मामला दर्ज कर पीड़िता के मेडिकल जांच सदर अस्पताल भेज दिया गया है। जबकि आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है।



मां-बेटे बेचते थे गांजा, पुलिस ने दबोचा
रांची के सुखदेवनगर थाना इलाके में नशा के खिलाफ अभियान जारी है। इलाके के पहाड़ी टोली में मां-बेटे गांजा की बिक्री करते थे। इस सूचना पर सुखदेवनगर थाना प्रभारी ममता कुमारी ने छापेमारी कर महिला दुखो देवी को आधा किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। हालांकि बेटा सूरज लोहरा मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार दोनों मां-बेटे चोरी छुपे गांजा की बिक्री कि‍या करते थे। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी कर दबोचा है। मां को पुलिस ने जेल भेज दिया। अब बेटा की तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि नशा के खिलाफ सुखदेवनगर थाना प्रभारी की ओर से इलाके में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। भारी संख्या में गांजा, शराब, नशीली दवाओं के साथ कई को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।



मारपीट कर घर से निकालने का आरोप
रांची के गोंदा थाना क्षेत्र के अजमेर निवासी आसमा खातून ने अपने सौतेले बेटे और तीन बेटियों पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी को दिए गए आवेदन में आसमा ने बताया है कि इसकी शिकायत करने पर पीसीआर की गाड़ी आई और आसमा को घर के अंदर भेजवाया। अगले दिन सभी आरोपियों ने मुझे कमरे के अंदर धकेल कर बाहर से ताला बंद कर दिया। आसमा ने जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।

यह भी देखें:

कोरोना के बढ़ते मामलों से पांच राज्‍यों में बिगड़े हालात, इन राज्‍यों में लगा नाइट कर्फ्यू और LOCKDOWN, जानें कहां बंद हुए स्‍कूल…

Back to top button
close