नौकरी के नाम ऑनलाइन धोखाधड़ी, एक लाख उड़ाए

रायपुर। ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से एक व्यक्ति के खाते से 1 लाख रूपए आहरण करने का मामला सामने आया है। पीडि़त ने नौकरी के नाम पर एक साइड पर अपनी डिटेल अपलोड करने के बाद 100 रूपए का शुल्क भी जमा किया था। कबीरनगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी जेएस मूर्ति पितास्व. जेके मूर्ति 70 वर्ष निवासी केबीटी 206 गुरूनानक चौक ने शिकायत दर्ज कराया कि घटना दिनांक 10 जनवरी को शाम करीब साढ़े 7 बजे उसके मोबाइल फोन पर एक महिला का कॉल आया। अज्ञात नंबर 95998-20511 के फोनकर्ता महिला ने बातचीत में बताया कि नौकरी डॉटकॉम में प्रार्थी द्वारा अपलोड किए गए आवेदन के आधार पर उनका चयन एचडीएफसी बैंक में मैनेजर के पद पर किया गया है। इस पद के लिए अन्य आवश्यक जानकारियों के साथ वे 100 रूपए का शुल्क ऑनलाइन जमा करने का झांसा देकर महिला फोनकर्ता ने एक साइड का नाम बताया। प्रार्थी उसकी बातों में आ गया और महिला द्वारा बताए साइड पर जाकर 100 रूपए का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किया। इस पर प्रार्थी को सर्वर डाउन का मैसेज डिसप्ले हुआ। प्रार्थी ने फिर से दो-तीन बार प्रयास किया, लेकिन हर बार साइड में उसे सर्वर डाउन का ही मैसेज दिखता रहा। इसके बाद प्रार्थी ने अपने पुत्र को साइड का पता बताते हुए 100 रूपए का शुल्क जमा करने कहा। उसके पुत्र ने भी संबंधित साइड में जाकर ऑनलाइन राशि जमा करने का प्रयास किया। मगर हर बार की तरह उसे भी साइड में सर्वर डाउन का मैसेज मिलता रहा। इस पर प्रार्थी ने पुन: महिला फोनकर्ता को कॉल बैक कर सर्वर डाउन होने की जानकारी दी तो फोनकर्ता महिला ने आगे की प्रक्रिया संस्थान द्वारा पूरा कर लिए जाने का आश्वासन दिया। इसके कुछ देर बार प्रार्थी के मोबाइल पर मैसेज आया कि उसके खाते से 1 लाख रूपए निकाल लिया गया है। अपने को ठगा महसूस कर प्रार्थी ने मामले की शिकायत कबीर नगर थाना पहुंचकर दर्ज कराई है।