बदल गया टेस्ट क्रिकेट का इतिहास…एशेज में नंबर वाली जर्सी पहन उतरे खिलाड़ी…

नई दिल्ली। टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा रोमांच शुरू हो गया है। इंग्लैंड के बर्मिंघम में गुरुवार (1 अगस्त) से एशेज सीरीज की शुरुआत हुई, जिसमें दुनिया की दो दिग्गज टीमें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने हैं। इस मैच के साथ ही टेस्ट क्रिकेट का इतिहास बदल गया है, क्योंकि ऐसा पहली बार है जब टेस्ट में खिलाड़ी नंबर वाली जर्सी पहनकर उतरे हैं।
गुरूवार को जो टेस्ट शुरू हुआ, उसमें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी सफेद कलर के कपड़ों में तो उतरे। लेकिन इनपर नंबर छपे हुए थे, अभी तक जर्सी पर नंबर वनडे या टी-20 में ही होता था। टेस्ट जर्सी पर नंबर के साथ-साथ खिलाड़ी का नाम भी है।
अभी तक टेस्ट में बिना किसी नाम वाली जर्सी पहन ही खिलाड़ी उतरा करते थे, लेकिन आईसीसी ने अब नियमों में बदलाव किया है। यानी जिस जेंटलमैन गेम की शुरुआत सफेद पैंट-शर्ट से हुई थी और वो अब कुछ हद तक रंगीन टी-शर्ट की तरफ पहुंच रहा है। हालांकि, अभी सफेद कपड़ों पर रंगीन नंबर और नाम ही है।
आपको बता दें कि एशेज सीरीज इस बार खास है क्योंकि ये आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत है। 2 साल तक चलने वाली टेस्ट चैम्पियनशिप में कुल 27 सीरीज खेली जाएंगी और जून 2021 में इसका फाइनल खेला जाएगा। भारतीय टीम भी इस सीरीज के दौरान कुल 18 टेस्ट मैच खेलेगी और टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए जोर आजमाइश करेगी।
यह भी देखें :
प्रदेश में धूमधाम से मनाया गया हरेली का त्योहार…जिला और ब्लॉक मुख्यालयों में किया गया विशेष आयोजन…






