क्राइमछत्तीसगढ़बस्तर

वीडियो कॉल में गर्लफ्रेंड को किया न्यूड.. फिर ब्लैकमेलिंग… WhatsApp पर तस्वीरें भेज मांगे 5 लाख रुपए, नहीं देने पर वायरल करने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार…

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में रहने वाली एक युवती को उसके बॉयफ्रेंड ने वीडियो कॉलिंग में न्यूड करवाया, फिर उसकी स्क्रीनशॉट ले लिया। आरोपी ने फिर न्यूड फोटो अपनी गर्लफ्रेंड को भेजकर 5 लाख रुपए देने की डिमांड रखी। नहीं देने पर स्क्रीनशॉट वायरल करने की धमकी दी। शिकायत के बाद दंतेवाड़ा पुलिस ने ओडिशा के रहने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला जिले के गीदम थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक ओडिशा का रहने वाला युवक अर्जुन बच्छा (28) कुछ माह पहले काम की तलाश में दंतेवाड़ा आया था। यहां जिले की रहने वाली एक युवती से उसका किसी तरह से कॉन्टेक्ट हुआ। युवक ने युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। फिर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी। एक दिन वीडियो कॉलिंग में गर्लफ्रेंड को न्यूड करवाया। जिसके बाद उसकी स्क्रीनशॉट ले ली। युवती को स्क्रीनशॉट के बारे में जानकारी नहीं थी।

दूसरे दिन भेजी फोटो
आकोपी युवक ने दूसरे दिन सुबह युवती को उसकी न्यूड फोटो व्हाट्सएप कर 5 लाख रुपए की डिमांड की। पैसे नहीं देने पर तस्वीरें वायरल करने की धमकी देने लगा। जिसके बाद युवती ने मामले की शिकायत फौरन गीदम थाना में करवाई। FIR दर्ज होने के बाद पुलिस भी मामले की जांच करने में जुट गई। सायबर सेल की मदद से आरोपी का लोकेशन ट्रेस किया गया। आरोपी का लोकेशन रायपुर में मिलने के बाद जवानों की एक टीम को पड़कने के लिए रवाना किया गया।

घेराबंदी कर किया गिरफ्तार
रायपुर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को एक घर से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल लिया। SDOP आशारानी ने बताया कि आरोपी युवक को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि, युवती की शिकायत के बाद पुलिस एक्शन पर आई और बिना देर किए कार्रवाई की गई।

पिछले कुछ दिनों में कई ऐसी वारदातें..
रायपुर में 24 दिन पहले एक युवती अपने पति की अय्याशियों से तंग आकर शिकायत की थी। मामला इस कदर बिगड़ा कि लड़की ने थाने में जाकर पति के खिलाफ FIR दर्ज करवा दी। मामले में शुरुआती जांच के बाद मिले तथ्यों के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू की। युवती ने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, मारपीट करने और जबरन गर्भपात कराने जैसे आरोप भी लगाए थे।

30 साल की युवती पुरानी बस्ती से लगे मोहल्ले की रहने वाली है। लड़की ने पुलिस से शिकायत में कहा है कि साल 2012 में हुई शादी के बाद से ही पति का व्यवहार ठीक नहीं था। वो दूसरी महिलाओं से संबंध बनाने की ताक में रहता था। उसे आइटम कहता था। भद्दे कमेंट किया करता था।

बीवी को कहता था किन्नर
युवती ने बताया था कि पति उसके साथ अक्सर गाली-गलौच और मारपीट करता था। वो कहता था कि उसे बीवी के नैन-नक्श पसंद नहीं। युवती ने कहा है- विवाह के बाद से ही मेरे पति मेरे रंग रूप और बनावट पर कहते थे कि तेरी शक्ल काम वाली बाई जैसे है और तू किन्नर की तरह दिखती है, मैंने अपने पिता (युवती के ससुर) की बातों पर आकर तेरे साथ शादी कर ली। वरना मैं कभी भी तुम से शादी नहीं करता।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471