
बीते 12 वर्षों में सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी आई है। सोने की कीमतों में 34 हजार 500 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो गई है। वर्ष 2010 में सोना 18500 रुपये प्रति दस ग्राम था,जो वर्तमान में बढ़कर 53 हजार 50 रुपये प्रति दस ग्राम(स्टैंडर्ड) हो गया है।
सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि सोने की कीमतों में इस प्रकार से उतार-चढ़ाव बना रहेगा। निवेशकों का रुझान इन दिनों सोने के प्रति काफी ज्यादा बढ़ा है। इस वर्ष त्योहारी सीजन में धनतेरस के दिन भी प्रदेश भर में आभूषणों की जमकर खरीदारी हुई। रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि सोने में निवेश हमेशा ही फायदेमंद रहता है।
2020 अगस्त में पहुंचा 58 हजार
सोना अपने उच्चतम शिखर पर वर्ष 2020 अगस्त महीने में 58 हजार रुपये प्रति दस ग्राम(स्टैंडर्ड) पहुंचा था। इसके बाद इसकी कीमतों में गिरावट शुरू हुई थी। हालांकि वर्ष 2021 में फरवरी में सोना 47 हजार रुपये प्रति दस ग्राम(स्टैंडर्ड) तक भी आयाथा। इसके बाद से कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है।
बनवाई में 25 प्रतिशत छूट व उपहार योजना का लाभ
इन दिनों सराफा संस्थानों में उपभोक्ताओं को बनवाई में 25 प्रतिशत छूट के साथ ही उपहारयोजना का लाभ दिया जा रहा है। उपहार योजना में शामिल होकर उपभोक्ता कार,बाइ, लैपटाप आदि जीत सकते है। उपभोक्ता भी इसे काफी पसंद कर रहे है।