Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़रायपुर

अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी IAS विश्नोई समेत ईडी के चारों आरोपियों की पेशी…

रायपुर। मनी लांड्रिंग और कोल परिवहन में अवैध लेवी एवं बेहिसाब संपत्ति के मामले में सूर्यकांत तिवारी, आईएएस समीर विश्नोई, लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कल पेशी होगी।

बता दें कि सबसे पहले ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के कर्मचारी बड़े-बड़े कार्टून में सबूत लेकर आए। बता दें कि ईडी ने शुक्रवार को मनी लांड्रिंग और कोल परिवहन में अवैध लेवी के मामले में स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत की अदालत में चालान पेश किया था।

पिछली पेशी के दौरान ही ऐसे संकेत मिले थे कि ईडी 10 दिसंबर को चालान पेश कर सकती है। हालांकि ईडी ने एक दिन पहले ही चालान पेश कर दिया है। फिलहाल सूर्यकांत तिवारी, आईएएस समीर विश्नोई, लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल के खिलाफ चालान पेश किया है।

Back to top button