Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर
BIG BREAKING: फार्मा कंपनी में गैस लीकेज ने ली 2 लोगों की जान… 4 की हालत नाजुक…

हैदराबाद. आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम स्थित एक फार्मा कंपनी में जहरीली गैस के रिसाव का मामला सामने आया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गैस लीकेज से अब तक 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 4 लोगों की हालत बिगड़ गई है.
उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना मंगलवार की सुबह हुई. प्रशासन ने आसपास के गांवों का खाली करा दिया है. परवादा फार्मा सिटी के 2 किलोमीटर के दायरे में गैस रिसाव का असर देखा जा रहा है.
अधिकारियों के मुताबिक, गैस का लीकेज परवादा फार्मा सिटी के लाइफ साइंस लैब में हुआ. जहरीली गैस से 4 लोगों की तबीयत बिगड़ गई है. इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
सभी को गजुवाका प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस हादसे में मरने वालों की पहचान नरेंद्र और गौरी शंकर के तौर पर हुई है.