Breaking Newsखबरीलाल EXCLUSIVEछत्तीसगढ़

EXCLUSIVE : अभ्यारण से भटका तेंदुआ गांव पहुंचा, रेस्क्यू टीम मेंबर को किया घायल

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में स्थित बार नवापारा अभ्यारण के आसपास स्थित गावों के लोगों में इन दिनों दहशत का आलम देखा जा रहा है। अभ्यारण से सटे गावो में अकसर जंगली जानवर किसी भी वक्त आ धमकते हैं और लोगों के पालतू जानवरों को अपना शिकार बनाते हैं। इसी क्रम में आज यहाँ बारनवापारा के जंगल से एक तेंदुआ भटकते हुए डमरू गांव पहुँच गया।

लोगों को इस बात की खबर लगते ही दहशत का माहौल है. वन विभाग की टीम मौके पर पहुँचकर ग्रामीणों को तेंदूए से दूर रहने की हिदायत दे रहे थे। बाद में रेस्क्यू टीम पहुँची और तेंदुए को पकडऩे की कोशिश कर रहे थे। तभी तेंदूएं ने रेस्क्यू टीम के मेंबर डॉ. वर्मा पर हमला बोल दिया। डॉ. वर्मा को इलाज के लिए बलौदा बाज़ार के जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

यहाँ भी देखे –  रहे सतर्क : इन 15 राज्यों में तेज-आंधी के साथ हो सकती है बारिश

Back to top button
close