क्राइमछत्तीसगढ़

फर्जी डिग्री, दो शिक्षाकर्मी गिरफ्तार

रायपुर। शिक्षाकर्मी द्वारा फर्जी डिग्री बनाकर लाइब्रेरियन का पद हासिल करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। 2013 में आरोपी लक्ष्मी पारख ने गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी के बिलासपुर की बैचलर ऑफ लाइब्रेरियन की जाली डिग्री लगाई थी। मामले का खुलासा होने के बाद डिग्री की जांच की गई तो पता चला कि वह फर्जी तरीके से बनाई गई है। इसके बाद जिला पंचायत रायपुर के सीईओ ने गोलबाजार थाना में 2014 में शिकायत दर्ज करवाई थी। शनिवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। ऐसे ही एक अन्य मामले में जिला पंचायत में लाइब्रेरियन की भर्ती के लिए फजी दस्तावेज लगाने वाले शिक्षाकर्मी लोकेन्द्र सुधाकर भी गिरफ्तार किया गया है। उसने भी गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी के नाम का उपयोग करके फर्जी डिग्री बनाई थी।

Back to top button
close