खेलकूदट्रेंडिंग

Indian Squad of T20 World Cup 2022: ‘इन 3 खिलाड़ियों को जरूर रखता’, टी20 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम से नाखुश ये पूर्व दिग्गज

अगले महीने ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई ने कुछ ऐसे खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखा है, जिनसे फैन्स और पूर्व दिग्गजों को काफी उम्मीदे थीं, इसको लेकर बोर्ड की आलोचना भी हो रही है.

इसी बीच पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने भी टीम सेलेक्शन पर सवाल उठाए हैं. उनके मुताबिक, तीन ऐसे भी खिलाड़ी थे, जो टीम में शामिल होने के पूरे दावेदार थे, लेकिन उन्हें मौका ही नहीं दिया गया. यह तीन प्लेयर मोहम्मद शमी, उमरान मलिक और शुभमन गिल हैं.

शमी को रिजर्व प्लेयर के तौर पर रखा गया
बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर होना है और 13 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा. भारतीय टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जगह दी मिली है, लेकिन उन्हें रिजर्व में रखा गया है.

हालांकि शमी को वर्ल्ड कप से ठीक पहले होने वाली ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में टीम में शामिल किया गया है. शमी ने IPL 2022 सीजन के 16 मैचों में 20 विकेट झटके थे. जबकि उमरान ने 14 मैचों में 22 विकेट लिए थे.

इन तीनों को ज्यादा मौके मिलने चाहिए
वेंगसरकर ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ‘मैं टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम में मोहम्मद शमी, उमरान मलिक और शुभमन गिल को जरूर रखता. उन्हें टी20 में ज्यादा मौके दिए जाने चाहिए थे, क्योंकि उनका IPL में शानदार प्रदर्शन रहा है.’

साथ ही बैटिंग ऑर्डर को लेकर वेंगसरकर ने कहा, ‘कौन किस नंबर पर बैटिंग करेगा या नहीं, इस पर में कोई टिप्पणी नहीं कर सकता. यह टीम के थिंक टैंक कप्तान, कोच और उपकप्तान को सोचना है. लेकिन मुझे लगता है कि सूर्यकुमार यादव 5 नंबर पर अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं, जो अब तक नंबर-4 पर खेल रहे हैं.’

पूर्व कप्तान ने कहा, ‘टी20 कोई वनडे या टेस्ट नहीं है, जहां आपको सही जगह पर सही बल्लेबाज ही खिलाना चाहिए. इस फॉर्मेट में कोई भी कहीं भी बैटिंग कर सकता है. आपके पास क्रीज पर जमने के लिए समय ही नहीं होता है. बल्लेबाज को पहली बॉल से ही अटैकिंग खेलना होता है.’

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471