खेलकूदट्रेंडिंग

IND vs ZIM 3rd ODI: जिम्बाब्वे का क्लीन स्वीप करने उतरेगी टीम इंडिया, डेब्यू कर सकता है यह स्टार प्लेयर

टीम और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (21 अगस्त) हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. केएल राहुल की अगुवाई वाली भारतीय टीम पहले दो मुकाबलों में आसान जीत करके सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है. ऐसे में भारत आखिरी मुकाबला जीतकर मेजबान टीम का सूपड़ा साफ करना चाहेगा.

जिम्बाब्वे का प्रदर्शन काफी खराब
भारत ने पहले दो मुकाबलों में जिम्बाब्वे को खेल के तीनों डिपार्टमेंट में पीछा छोड़ा है और तीसरे मैच में भी स्थिति वैसी ही रह सकती है. जिम्बाब्वे की बैटिंग और बॉलिंग अभी तक भारतीय टीम के सामने फिसड्डी साबित हुई है. इसमें को दो राय नहीं है कि भारतीय खिलाड़ियों को अभी तक कड़ी चुनौती का सामना नहीं करना पड़ा है लेकिन इस दौरे से मिला अनुभव युवा खिलाड़ियों को भविष्य में फायदा पहुंचा सकता है.

भारतीय गेंदबाजों ने अब तक जिम्बाब्वे टीम पर किसी तरह की दया नहीं दिखाई है. जिम्बाब्वे की टीम पहले मैच में 189 जबकि दूसरे मुकाबले में 161 रनों पर आउट हो गई थी. इससे पता चलता है कि भारतीय गेंदबाजों के सामने उसके बल्लेबाज रन बनाने के लिए किस कदर जूझ रहे हैं. दूसरी तरफ जिम्बाब्वे के गेंदबाज भी भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी में डालने में असफल साबित हुए हैं.

फॉर्म पाना चाहेंगे ईशान किशन
शुभमन गिल ने इस दौरे में अब तक शानदार खेल दिखाया है.और एक बार फिर से वह मेजबान गेंदबाजों पर हावी होने की कोशिश करेंगे. पिछले मैच में धवन के साथ कप्तान केएल राहुल पारी का आगाज करने के लिए उतरे थे लेकिन वह ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए. इसके बावजूद वह फिर से पारी की शुरुआत करने के लिए उतर सकते हैं. वहीं ईशान किशन को यदि बैटिंग का मौका मिलता है तो वह जरूर इसका पूरा फायदा उठाना चाहेंगे.

शाहबाज अहमद कर सकते हैं डेब्यू
इस मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से स्पिन ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को डेब्यू का मौका मिल सकता है. शाहबाज को अक्षर पटेल की जगह टीम में जगह मिल सकती है. वैसे राहुल त्रिपाठी भी डेब्यू के इंतजार में हैं लेकिन शायद उनका यह इंतजार और लंबा हो सकता है क्योंकि ऋतुराज गायकवाड़ भी मौके की तलाश में हैं. इस मैच में दीपक चाहर और आवेश खान को भी टीम मैनेजमेंट प्लेइंग-11 में शामिल कर सकती है.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471