Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

मुख्यमंत्री का बड़ा बयान… एक हफ्ते के लिए और बढ़ेगा LOCKDOWN… कोरोना से जंग अभी बाकी है…

नई दिल्‍ली. देश की राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. वहीं, कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा भी कम हो रहा है. हालांकि अभी खतरा बना हुआ है. इस बीच दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने राज्‍य में एक और हफ्ते के लिए लॉकडाउन (Lockdown in Delhi) बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. अब दिल्‍ली में 31 मई सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने ​लॉकडाउन एक हफ्ते और बढ़ाने का निर्णय लिया है. हालांकि आज कोरोना की ये वेव कमजोर होती नजर आ रही है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में संक्रमण दर 2.5 फीसदी के भी नीचे चली गई है और इस दौरान दिल्ली में कोरोना के 1,600 केस आए हैं. इसके अलावा उन्‍होंंने कहा कि अगर कोरोना वायरस के मामलों के घटने का सिलसिला अगले एक हफ्ते इसी तरह जारी रहा तो 31 मई से हम अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करेंगे. हालांकि यह प्रक्रिया धीमे-धीमे लागू की जाएगी.

हम कोरोना पर काबू पाने की कगार पर: सीएम केजरीवाल
यही नहीं, दिल्‍ली के सीएम ने लॉकडाउन बढ़ाने के ऐलान के दौरान कहा कि हम कोरोना पर काबू पाने की कगार पर हैं, क्‍योंकि अप्रैल में कोरोना संक्रमण के मामले 28000 तक पहुंच गए थे और उस समय पॉजिटिविटी रेट 36 फीसदी तक पहुंच गया था. जबकि इस समय 1600 मामले सामने आ रहे हैं और पॉजिटिविटी रेट 2.5 फीसदी है.

ऑक्‍सीजन के संकट से उबरे, लेकिन…
सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से दिल्‍ली में ऑक्‍सीजन और आईसीयू बेड्स का संकट खड़ा हो गया था, लेकिन हमने केंद्र सरकार की मदद से इस पर काबू पा लिया है. हालांकि इस समय दिल्‍ली में कोरोना वैक्‍सीन को लेकर संकट चल रहा है और हम इससे भी निपट लेंगे, चाहे हमें विदेश से वैक्‍सीन क्‍यों न मंगानी पड़े. इसके साथ उन्‍होंने एक बार फिर दोहराया है कि अगले तीन महीने में सभी दिल्‍लीवासियों का कोरोना वैक्‍सीनेशन कर दिया जाएगा.

Back to top button
close