कितनी सस्ती होगी नई ऑल्टो? कीमत को लेकर बड़ी जानकारी आई सामने

नई दिल्ली. इस फेस्टिव सीजन से पहले देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी अपनी दो नई गाड़ियों को लॉन्च करने जा रही है. ऐसे में आज हम आपको मारुति की उन 2 गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अगले 30 दिनों के अंदर भारत में लॉन्च होंगी. इन कारों में नई Maruti Suzuki Grand Vitara और Maruti Suzuki Alto K10 शामिल हैं. आज हम आपको इन गाड़ियों के संभावित फीचर्स और लॉन्च के बारे में बताने जा रहे हैं. इसके बाद आप यह तय कर सकेंगे कि इनमें से कौन सी कार आपके लिए सबसे बेहतर रहेगी.
जहां तक कीमत का सवाल है, रिपोर्ट्स के मुताबिक नई मारुति ऑल्टो की कीमत में बढ़ोतरी होने की संभावना है. फिलहाल ऑल्टो 800 की कीमत 3.39 लाख रुपये से 5.03 लाख रुपये है। नई ऑल्टो K10 की कीमत 4.50 लाख रुपये से लेकर 7 लाख रुपये (सभी, एक्स-शोरूम) तक होने की उम्मीद है.
4 ट्रिम्स में उपलब्ध
हैचबैक मॉडल लाइनअप को चार ट्रिम्स – Std, LXi, VXi और VXi+ में उपलब्ध कराया जाएगा. इसमें 6 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन सिजलिंग रेड, ग्रेनाइट ग्रे, सॉलिड व्हाइट, स्पीडी ब्लू, सिल्की व्हाइट और अर्थ गोल्ड होंगे. नई 2022 मारुति ऑल्टो K10 की लंबाई 3530 मिमी, चौड़ाई 1490 मिमी और ऊंचाई 1520 मिमी है. गाड़ी का व्हीलबेस 2380 मिमी है, जो ऑल्टो 800 से 20 मिमी लंबा है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 160 मिमी और बूट स्पेस 177-लीटर है.
वहीं, इंजन और पावर की बात करें तो नई ऑल्टो 2022 में 796cc के 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.0 लीटर K10C डुअलजेट पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा जो कि क्रमश: 47 bhp की पावर और 69 Nm टॉर्क के साथ ही 67 bhp की पावर और 89Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. नई ऑल्टो में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिलेंगे और इतना ही नहीं नई ऑल्टो का सीएनजी मॉडल बेहतर माइलेज वाला होगा.