छत्तीसगढ़

वाहनों की पार्किंग होगी कॉलेज परिसर के बाहर…मतगणना स्थल तक जाना होगा पैदल…यातायात पुलिस ने बनाई व्यवस्था…

रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2018 का मतगणना 11 दिसंबर 2018 को सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में होगा। मतगणना के दौरान विभिन राजनीतिक दलों से आने वाले बूथ एजेंट के वाहनों के सुगम आवागमन एवं पार्किंग हेतु यातायात पुलिस द्वारा व्यवस्था की गई हैं।

रायपुर जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों से आने वाले बूथ एजेंट रिंग रोड नंबर 1 संतोषी नगर चौक से पुराना धमतरी मार्ग होकर सेजबहार चौक से शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार रायपुर पहुंचेंगे! बूथ कार्यकर्ताओं के वाहनों के पार्किंग हेतु कॉलेज परिसर के बाहर स्थित खाली मैदान में पार्किंग स्थल बनाया गया है बूथ एजेंट निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क करेंगे एवं पैदल मतगणना स्थल के लिए रवाना होंगे! मतगणना स्थल पर सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाना वर्जित होगा मतगणना के दौरान बूथ एजेंट को मतगणना स्थल प्रवेश के पूर्व सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामान मोबाइल घड़ी केलकुलेटर पेंट डायरी माचिस गुटखा खैनी कैमरा वीडियो कैमरा लैपटॉप आदि सामग्री ले जाना पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा!

यह भी देखें : भूपेश बोले…कांग्रेस आमजनों की आवाज…सदैव सड़क से सदन और जरूरत पड़ी तो न्यायालय की भी लड़ी लड़ाई….

Back to top button
close