देश -विदेशव्यापार

क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों के बीच पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, चेक करें अपने शहर का भाव

नई दिल्‍ली. ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल के भाव ने फिर से तेजी पकड़ ली है. पिछले सप्‍ताह लगातार गिरावट झेल चुका कच्‍चा तेल अब दोबारा बढ़त की ओर है. ब्रेंट क्रूड का भाव 24 घंटे में करीब 1 डॉलर बढ़कर 107 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है. इस बीच सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट भी जारी कर दिए हैं.

सरकारी तेल कंपनियों ने क्रूड के दाम बढ़ने के बावजूद पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. दिल्‍ली में पेट्रोल अब भी 96.72 रुपये लीटर मिल रहा है. कंपनियों ने 6 अप्रैल के बाद से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. ब्रेंट क्रूड की ग्‍लोबल सप्‍लाई पर असर पड़ने की वजह से इसके भाव दो दिन में ही करीब 8 डॉलर प्रति बैरल तक बढ़ चुके हैं. पिछले सप्‍ताह ब्रेंट क्रूड 100 डॉलर से नीचे चला गया था

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में भी नए भाव जारी
– नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम
पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471