बीजेपी नेता का महिला के साथ वीडियो वायरल, देना पड़ा इस्तीफा

महाराष्ट्र में सोलापुर बीजेपी के जिला अध्यक्ष श्रीकांत देशमुख ने वायरल वीडियो क्लिप के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. श्रीकांत देशमुख ने कुछ दिन पहले ही मुंबई में एक महिला के खिलाफ हनीट्रैप का मामला दर्ज कराया था. उन्होंने शिकायत की थी कि महिला उनसे 2 करोड़ रुपये की मांग कर रही है और ब्लैकमेल कर रही है.
शिकायत दर्ज कराने के बाद अब महिला और श्रीकांत देशमुख का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में किसी कमरे में श्रीकांत देशमुख और महिला हैं. दोनों में बहस हो रही है. रोते हुए महिला देशमुख पर आरोप लगा रही है और हाथ दिखाकर इशारा भी करती है. इस बीच देशमुख उस वीडियो को बंद करने की कोशिश करते हैं.
देशमुख की शिकायत के बाद महिला के खिलाफ जबरन वसूली और जानबूझकर अपमान करने को लेकर अंबोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.