खेलकूदट्रेंडिंग

PBKS vs GT IPL 2023: शुभमन गिल के आगे बेबस हुई पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटन्स ने आखिरी ओवर में जीता मैच

गुजरात टाइटन्स (GT) ने आईपीएल 2023 के एक रोमाचंक मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) को छह विकेट से हरा दिया. मोहाली में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब ने गुजरात को जीत के लिए 154 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. गुजरात टाइटन्स की जीत के हीरो ओपनर शुभमन गिल रहे जिन्होंने 67 रनों की शानदार पारी खेली.

मुकाबला आखिरी ओवर तक गया जिसमें ऑलराउंडर राहुल तेवतिया ने पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर गुजरात की टीम को जीत दिलाई. गत चैम्पियन गुजरात टाइटन्स की चार मैचों में यह तीसरी जीत है और वह अंकतालिका में तीसरे नंबर पर आ गई है. वहीं पंजाब किंग्स की टीम छठे नंबर पर है. राजस्थान रॉयल्स अंकतालिका में टॉप पर कायम है. दो विकेट चटकाने वाले मोहित शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

154 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटन्स को ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 4.4 ओवरों में ही 48 रन जोड़े. ऋद्धिमान साहा काफी टच में दिखाई दे रहे थे और उन्होंने अर्शदीप सिंह के एक ओवर में दनादन चार चौके लगाए. कगिसो रबाडा ने साहा को मैथ्यू शॉर्ट के हाथों कैच कराकर इस पार्टनरशिप को तोड़ा. ऋद्धिमान साहा ने 19 गेंदों पर 30 रन बनाए, जिसमें पांच चौके शामिल रहे.

साहा के आउट होने के बाद शुभमन गिल के साथ साई सुदर्शन ने मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़े. सुदर्शन ने 20 गेंदों का सामना करते हुए 19 रन बनाए और उनका विकेट अर्शदीप सिंह ने लिया. इसके बाद चौथे नंबर पर बैटिंग करने के लिए उतरे कप्तान हार्दिक पंड्या से गुजरात टाइटन्स को अच्छी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह 15वें ओवर में स्पिनर हरप्रीत बराड़ की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. हार्दिक के आउट होने के समय गुजरात का स्कोर 106/3 रन था.

आखिरी ओवर में बनाने थे सात रन
यहां से डेविड मिलर (नाबाद 17 रन) और शुभमन गिल ने 48 रनों की साझेदारी करके गुजरात को जीत के करीब पहुंचा दिया. हालांकि मुकाबला आखिरी ओवर में चला गया था, जहां गुजरात को सात रनों की जरूरत थी. सैम कुरेन ने आखिरी ओवर फेंका जिसमें पहली गेंद पर डेविड मिलर ने एक रन लिया. वहीं दूसरी गेंद पर कुरेन ने शुभमन गिल (67) को बोल्ड कर दिया. तीसरी और चौथी गेंद पर एक-एक रन बना, जबकि पांचवीं गेंद को राहुल तेवतिया ने चौके के लिए भेजकर टीम को जीत दिला दी. शुभमन गिल ने 49 गेंदों की पारी में सात चौका और एक छक्का लगाया.

मैच के आखिरी ओवर का रोमांच:
19.1 ओवर- 1 रन (मिलर)
19.2 ओवर- विकेट (गिल)
19.3 ओवर – 1 रन (तेवतिया)
19.4 ओवर- 1 रन (मिलर)
19.5 ओवर- 4 रन (तेवतिया)

Back to top button
close