वायरल

JCB Par Baraat: अनोखी शादी! JCB पर निकली बारात… सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दूल्हा-दुल्हन का अंदाज… देखें VIDEO…

सोशल मीडिया पर इन दिनों दूल्हा-दुल्हन के वीडियो का जबर्दस्त क्रेज है. शादी को यादगार बनाने के लिए दूल्हा-दुल्हन तमाम तरह की कोशिशें करते हैं. कभी दुल्हन की एंट्री धमाकेदार होती है तो कभी दूल्हा अपने अंदाज से सोशल मीडिया पर पॉपुलर हो जाता है.

इन दिनों भी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने धमाल मचाया हुआ है. वायरल हो रहे वीडियो में दूल्हा और दुल्हन के अंदाज को कोई भूल नहीं पाएगा. साथ ही वीडियो देखने के बाद आप अपनी हंसी भी रोक नहीं पाएंगे.

वीडियो पाकिस्तान का बताया जा रहा है और उसे देखने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. हालांकि दूल्हा-दुल्हन के इस आइडिये की भी काफी तारीफ हो रही है. वीडियो में दूल्हा-दुल्हन एकदम अलग अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, दूल्हा-दुल्हन ने लग्जरी गाड़ी की बजाय JCB का सहारा लिया. दोनों JCB के आगे खड़े हैं और आसपास मौजूद लोग फोटो खींच रहे हैं. इसके अलावा साथ में चल रहे लोग डांस भी कर कर रहे हैं.

दरअसल, जेसीबी के अगले हिस्से में फूलों से सजे एक सोफा को सेट किया गया है. वहीं पर दूल्हा दुल्हन खड़े हैं और लोगों का अभिवादन कर रहे हैं.

Back to top button
close