मनोरंजनवायरल

प्रेमीका को बनाया सेक्स वर्कर…फेक आईडी बनाकार लोगों से लेता 500 रूपए एड़वांस

रायपुर। अपनी प्रेमीका को सेक्स वर्कर बताकर लोगों से लेता था पांच सौ रूपए। जब लड़की के इस बात की जानकारी मिली तो उसके होश उड़ गए। इस मामले में गुजरात के अहमदाबाद में साइबर सेल ने एक 24 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। युवक पर आरोप है कि वह उसने अपनी गर्लफ्रेंड की तस्वीरें यूज करके सोशल मीडिया में फेक अकाउंट्स बनाए। इन अकाउंट्स में उसने उसे सेक्स वर्कर बताया। इन अकाउंट्स में उसने एक डिजिटल वॉलिट नंबर भी पोस्ट किया था जो राजस्थान का था।



वह इसी वॉलिट में ग्राहकों से पांच सौ रुपये अडवांस जमा कराता थासाइबर सेल डीसीपी राजदीप सिंह झाला ने बताया कि युवक का नाम रावल है। वह पहले कार की बैटरियां बेचने का काम करता था लेकिन बीते एक साल से वह बेरोजगार था। उसकी गर्लफ्रेंड नाबालिग है। रावल ने नाबालिग के नाम से फेसबुक और ट्विटर पर अकाउंट बनाए थे। इसके अलावा विभिन्न साइट्स पर भी उसने नाबालिग के अकाउंट्स बना रखे थे। इन अकाउंट्स में आरोपी ने उसे सेक्स वर्कर लिखा था। वह नाबालिग के साथ अपनी और उसकी अलग-अलग पोज में तस्वीरें खींचता था। इन तस्वीरों को वह एडिट करता था और इन फेक अकाउंट्स में पोस्ट करता था।

यह भी देखें : 

सीएम भूपेश ने ट्वीटर पर लिखा…60 महीने बनाम 60 दिन की सरकार…मन की नहीं…होगी काम की बात…

Back to top button
close