Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO छत्तीसगढ़ : संकट के समय भी मुनाफाखोरी का खेल… ड्रग विभाग ने दी दबिश…फिर सामने आया इस मेडिकल स्टोर का सच…

रायपुर। राजधानी में संचालित विद्या मेडिकल स्टोर्स में ड्रग विभाग ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है। कोरोना वायरस की वजह से संक्रमण काल से गुजर रहे इन विपरीत परिस्थितियों में भी मुनाफाखोरी के गोरखधंधे को अंजाम दिए जाने की शिकायत पर यह बड़ी कार्रवाई की गई है। ड्रग विभाग ने विद्या मेडिकल में छापामार कार्रवाई कर बड़ी संख्या में मॉस्क और सेनेटाइजर बरामद किया है।
खबरों के मुताबिक विद्या मेडिकल स्टोर्स में मॉस्क और सेनेटाइजर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होने के बावजूद, इनकी कालाबाजारी की जा रही थी। सरकार के निर्देशों के खिलाफ जाकर मॉस्क और सेनेटाइजर को दो से तीन गुने कीमत पर बेचा जा रहा था। जबकि सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि कोई भी सेनेटाइजर एमआरपी से अधिक कीमतों में नहीं बेचा जाएगा। इसके साथ ही उपलब्धता पर किसी भी जरूरतमंद को लौटाया भी नहीं जाएगा। वहीं मॉस्क की कीमतें भी सरकार ने निर्धारित कर रखी है, इसके बावजूद विद्या मेडिकल स्टोर्स में निर्देशों का खुले तौर पर उल्लंघन किया जा रहा था।

Back to top button
close