Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

BIG BREAKING : जासूस पर केमिकल अटैक मामले में कई देश रुस के खिलाफ लामबंद, अमरीका ने 60 रुसी राजदूतों को देश छोडऩे कहा

वाशिंगटन। जासूस सर्गेई स्क्रिपल पर केमिकल अटैक के मामले में रूस के खिलाफ अमेरिका समेत दुनिया के कई बड़े देश लामबंद हो गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जासूस पर केमिकल अटैक के मामले में 60 रूसी राजनयिकों को देश छोडऩे का आदेश दे दिया है। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक अमेरिका सिएटल स्थित रूसी वाणिज्य दूतावास को भी बंद करेगा। इधर पांच यूरोपियन देशों जर्मनी, पोलैंड, फ्रांस. यूक्रेन और लैटविया ने रूसी राजनयिकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

इस मामले में अन्य यूरोपीय देशों ने भी रूसी राजनयिकों पर कार्रवाई की बात कही है। गौरतलब है कि यूरोपीय यूनियन के नेता पिछले हफ़्ते ही इस बात को लेकर सहमत हुए थे कि दक्षिणी इंग्लैंड में पूर्व रूसी जासूस सर्गेई स्क्रिपल और उनकी बेटी यूलिया पर नर्व एजेंट से हमले के पीछे रूस का हाथ था। इससे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने ब्रिटेन और उसके सहयोगी देशों के इन आरोपों को बेतुका बताते हुए खारिज कर दिया था कि चार मार्च को स्क्रिपल (66) और उनकी बेटी यूलिया (33) पर ब्रिटेन के सैलिसबरी में हुए केमिकल अटैक के पीछे रूस का हाथ है।

यहाँ भी देखे – महिला से दोस्ती की आड़ में आईएसआई को खुफिया जानकारी देने वाला कैप्टन गिरफ्तार

Back to top button
close