अन्यस्लाइडर

जानें सोमवार के लिए क्या कहता है आपका भाग्यफल…

मेष- आंखों की समस्या हो सकती है. संतान की उन्नति होगी. चिंताओं का हल निकलेगा.

वृषभ-सर्दी-जुकाम से बचें. अनावश्यक तनाव न लें. धन खर्च पर ध्यान दें.

मिथुन- रुका हुआ काम बनेगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. अनावश्यक क्रोध से बचें.

कर्क- नौकरी में सावधानी रखें. भावनाओं में न बहें. यात्राओं से बचाव करें.

सिंह- सेहत का ध्यान रखें. शुभ सूचना मिल सकती है. बड़ा आर्थिक लाभ होगा.

कन्या– नौकरी में व्यस्तता रहेगी. सेहत कमजोर रहेगी. लिखा-पढ़ी में सावधानी रखें.

तुला- मानसिक रूप से बेहतरी होगी. रिश्तों की समस्याएं दूर होंगी. खान-पान पर ध्यान दें.

वृश्चिक– किसी भी वाद-विवाद से बचें. यात्रा को टाल दें. धन की स्थिति ठीक रहेगी.

धनु- सेहत ठीक रहेगी. आराम की मुद्रा में रहेंगे. किसी महिला का सहयोग मिलेगा.

मकर– व्यर्थ की चिंता हो सकती है. विवादों से बचाव करें. आर्थिक समस्या हल होगी.

कुंभ- ईश्वर की तरफ झुकाव बढ़ेगा. काम का दबाव कम होगा. खान-पान में सावधानी रखें.

मीन– काम में व्यस्तता रहेगी. यात्राओं से बचाव करें. बड़े-बुजुर्ग की सलाह से लाभ होगा.

Back to top button
close