
रायपुर। सी-विजिल एप को प्रदेश भर से बड़ी संख्या में शिकायत मिल रही है। सी-विजिल एप शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई भी कर रही है। अभी तक पूरे प्रदेश से एक हजार 250 शिकायतें विभिन्न जिलों से एप में भेजी गई थीं।
इसमें करीब 98 प्रतिशत शिकायतों का निराकरण कर दिया गया है। सबसे अधिक राजधानी से एप पर शिकायतें की गई हैं। यहां सबसे अधिक 288 शिकायतें एप के जरिए मिलीं। इसके बाद दुर्ग में 135, रायगढ़ में 116 शिकायतें प्राप्त हुईं। वहीं बलरामपुर जिले से सबसे कम छह शिकायतें मिली थीं। जबकि दंतेवाड़ा और बीजापुर से सात-सात शिकायतें प्राप्त हुई हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में स्थापित सी-विजिल कंट्रोल रूम की मॉनिटरिंग की कमान सीइओ संभाल हुए हैं। जहां से आने वाली शिकायतों की मॉनिटरिंग करते हैं। कंट्रोल रूम में एक विशेष दल की तैनाती की गई है।
अब तक 714 शिकायतों पर कार्रवाई की गई। 469 शिकायतों को प्रथम दृष्टया रद कर दिया गया, क्योंकि ये चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के दायरे में नहीं आते थे। इसमें कुछ शिकायतें बिना प्रमाण और अपूर्ण मिलीं थीं।
एप पर शराब, कंबल वितरण और पोस्टर बैनर संबंधी शिकायतें अधिक आ रही हैं। जिन पर निगरानी दलों ने जब्ती और संबंधित के खिलाफ एफआइआर की कार्रवाई की है।
कटघोरा और कोरबा में शराब वितरण की शिकायत पर जब्ती की गई है। इसी तरह नारायणपुर में कंबल वितरण की शिकायत पर जब्ती कार्रवाई, दुर्ग जिले के शंकर नगर क्षेत्र में मंदिर में राजनीतिक विज्ञापन पर प्राथमिकी दर्ज किया गया।
यह भी देखें : VIDEO: राजनाथ ने कहा… कांग्रेस का घोषणा पत्र बिन दुल्हा बारात… रमन ने छत्तीसगढ़ की तस्वीर बदल दी…