देश -विदेश

यूपीएससी ने जारी किया रिजल्ट

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सर्विस (मेन) परीक्षा-2017 का रिजल्ट जारी कर दिया है। यूपीएससी ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) समेत अन्य ए व बी समूह की केंद्रीय सेवाओं के लिए 28 अक्टूबर 2017 से तीन नवंबर 2017 तक सिविल सर्विस (मेन) परीक्षा आयोजित की थी। इस मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों का इंटरव्यू 19 फरवरी 2018 को हो सकता है इस लिखित परीक्षा में सफल हुए कंडीडेट अपना परिणाम संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.upsc.gov.in में जाकर देख सकते हैं। मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यार्थी अब इंटरव्यू के लिए बुलाए जाएंगे।

Back to top button
close