जमीन विवाद: बडे पापा ने जूस बताकर भतीजे को पिला दिया तेजाब, पढ़े पूरी खबर

परिवारिक विवाद की बनागी एक ताऊ ( बड़े पापा) ने मंडी जिले अपने 11 साल के भतीजे को जूस बताकर तेजाब पिला दिया। इससे बच्चे का चेहरा बुरी तरह से झुलस गया। वारदात के बाद से आरोपी फरार है। घटना मंडी जिले के रजवाड़ी पंचायत के चमकवाली गांव की है। आरोपी ताऊ जयराम तरौर स्कूल में चौकीदार है, जिसने भूमि विवाद के चलते भतीजे बच्चे को जूस की जगह तेजाब पिला दिया। तेजाब पीने से बच्चे का मुंह बुरी तरह से झुलस गया है। जानकारी के अनुसार, 11 साल का उदय शनिवार दोपहर को घर पर था। उसके परिजन खेतों पर काम करने गए थे।
करीब तीन बजे आरोपी ताऊ आया और उदय को घर से कुछ दूर बावड़ी के पास ले गया, जहां बोतल में रखे तेजाब को जूस बताकर उसने मासूम को दे दिया। मासूम उदय ने तेजाब से भरे बोतल से एक ही घूंट गले से नीचे उतारा ही था कि उसे गर्मी व जलन होने लगी। इसके बाद वह बोतल फेंककर भाग निकला और ठंडा पानी-पीने से भी आराम नहीं मिला तो उसने अपने घरवालों को यह बात बताई।
यहाँ भी देखे – VIDEO: भूपेश बघेल को समाज से बहार निकालो , मुर्दाबाद, हाय हाय के नारे