छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: भूपेश बघेल को समाज से बहार निकालो , मुर्दाबाद, हाय हाय के नारे

रायपुर । छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज के सम्मेलम में मौजूद समाज के लोगो ने पीसीसी चीफ भूपेश बघेल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उनका कहना था की चुनाव का निष्कर्ष नहीं निकल पाया इसका जिम्मेदार भूपेश बघेल है। सम्मलेन में मौजूद लोगो ने भूपेश को निष्काषित किये जाने की आवाज़ बुलंद कर दी।

वे नैरा लगाने लगे की भूपेश बघेल के समाज से बहार निकला जाये। इसके बाद कुछ लोगो ने यह भी नैरा लगाया की समाज के गद्दारो को जूता मारो…। सम्मलेन में मौजूद लोग वीडियो में कहते दिख रहे है भूपेश बघेल मुर्दाबाद….मुर्दाबाद…हाय-हाय के भी नारे लगाए।

 

यहाँ भी देखे –  सिर्फ प्रचार के लिए PM मोदी ने पहनाई महिला को चप्पल…भूपेश बघेल ने कसा तंज

 

Back to top button
close