छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी के बढ़ते जनाधार से बेचैन हैं बड़ी पार्टियां-गोपाल राय

रायपुर। दिल्ली में आप सरकार के श्रम मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी के बढ़ते जनाधार से प्रदेश की बड़ी पार्टियों के नेता बैचेन है। वे आम आदमी पार्टी के अंबिकापुर में परिवर्तन अभियान के समापन अवसर पर आयोजित आमसभा के दौरान कही।
उन्होंने सभा में कांग्रेस और भाजपा दोनों पर जमकर कोसा और कहा कि छत्तीसगढ़ में दोनों पार्टियों की मिली-जुली लूट चल रही है। उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में दोनों पार्टियां सिर्फ जनता को गुमराह कर रही है। मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा था कि नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव की हर मांग पूरी की गई, इस बयान पर गोपाल राय ने पूछना चाहा कि सरगुजा में उत्पात मचा रहे हाथियों को कौन मांगा था? कोयला कंपनी किसके कहने पर यहां काम करने आई थी? राय ने आगे कहा कि सरगुजा में भाजपा को तो यहां की जनता ने पहले ही नकार दिया है और अब कांग्रेस का आम आदमी पार्टी सफाया करने जा रही है।

सभा में हाथियों के उत्पात का मामला भी जोरशोर से उठा। पार्टी नेताओं ने कहा कि 3 सालों में 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। फसल और लोगों की जिंदगी हाथी खत्म कर रहे हैं लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है। बेगुनाहों का क्या कसूर है जो मारे जा रहे हैं, इतना ही नही बेरोजगारी और रोजी रोटी की तलाश में युवा यहां से पलायन कर रहे हैं। अंत में छत्तीसगढ़ में बदलाव की शुरुआत सरगुजा से ही होगी का नारा देते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संकेत ठाकुर ने अपने आव्हान में कहा कि छत्तीसगढ़ में बदलाव सरगुजा से ही शुरू होगा।

यहाँ भी देखे – EXCLUSIVE: शिक्षाकर्मियों को सीएस ने बुलाया 1 मई को चर्चा के लिए, लेटर जारी, क्या सुलझ जाएगा संविलियन का मुद्दा ?

Back to top button
close