ट्रेंडिंगवायरल

गाड़ी में भरे थे लोग… टोल प्लाजा पर हुआ कुछ ऐसा, पुलिस ने ट्वीट किया मजेदार VIDEO…

ट्रक में लोगों को भरकर ले जाते हुए आपने कई बार देखा होगा. पर क्या होता है जब ऐसा ट्रक टोल प्लाजा पहुंचता है. अगर आप नहीं जानते तो ये मजेदार वीडियो आपके लिए ही है. इस वीडियो को साइबराबाद पुलिस ने ट्वीट किया है.

वीडियो तेलंगाना के साइबराबाद का है. वायरल वीडियो में दिखता है कि टोल प्लाजा पर बैरियर लगा है. एक ट्रक वहां आता है और निकल जाता है. इसके बाद पीछे से एक और ट्रक आता है जिस पर कई लोग लदे हुए हैं.

इसका ड्राइवर तेजी से टोल प्लाजा से निकलने की कोशिश करता है, जिस बीच बैरियर कई बार ऑन-ऑफ होता है. जो सीधा ट्रक पर लदे लोगों के सिर पर जाकर गिरता-उठता है.

वीडियो शेयर करते हुए पुलिस ने कैप्शन दिया,

Rash driving and carrying people in goods carriage is always dangerous.
#RoadSafety #RoadSafetyCyberabad

देखें वीडियो-

Back to top button
close