देश -विदेशवायरलस्लाइडर
12वीं तक के सभी स्कूल कल रहेंगे बंद, यह है वजह…

आगरा। अपर जिलाधिकारी (नगर) केपी सिंह ने बताया कि जनपद आगरा में गुरुवार 26 जुलाई को हुई भारी वर्षा के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार दिनांक 27 जुलाई को भी वर्षा होने की संभावना है।
जिला अधिकारी के निर्देशानुसार सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जनहित में जनपद आगरा के कक्षा 12 वीं तक के समस्त विद्यालय (परिषदीय/माध्यमिक/निजी/कॉन्वेंट) दिनांक 27 जुलाई को बन्द रहेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
यहाँ भी देखे : वाटरफॉल में सेल्फी लेने मची युवाओं में होड़, दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ा