Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

सीएम का बड़ा ऐलान, रक्षाबंधन पर लाडली बहनों को मिलेंगे 1500 रुपए

Ladli Behna Yojana : मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों को राज्य सरकार द्वारा अभी से राखी की सौगात दे दी गई है। रक्षाबंधन पर लाड़ली बहना योजना में उन्हें अतिरिक्त राशि दी जाएगी। सीएम मोहन यादव ने यह ऐलान किया। उन्होंने रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को अलग से ₹250 देने की घोषणा की। इस संबंध में मुख्यमंत्री के आधिकारिक एक्स एकाउंट से ट्वीट भी किया गया है। लाड़ली बहना योजना में अभी 1250 रुपए दिए जाते हैं। इस प्रकार राखी पर बहनों को 1500 रुपए रुपए दिए जाएंगे।
पचमढ़ी में बीजेपी सांसद विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग के समापन के बाद सीएम मोहन यादव रायसेन जिले के बरेली पहुंचे। यहां तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें लोगों ने खासा उत्साह दिखाया। सीएम मोहन यादव पर फूल बरसाए गए। रास्ते में लोक नृत्य हुआ और स्कूली बच्चों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। लाड़ली बहनों और कई संगठनों ने सीएम का स्वागत किया।

बाद में सीएम मोहन यादव ने कई प्रमुख सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण किया। वे यहां से शाम 5:30 बजे जबलपुर के लिए रवाना हो गए।

Back to top button
close