छग विधानसभा : पूर्व राज्यपाल स्व. दिनेश नंदन सहाय एवं श्रीनिवास राव को श्रद्धांजलि, कार्यवाही बुधवार तक स्थगित

रायपुर। बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को विधानसभा में छत्तीसगढ़ के प्रथम राज्यपाल स्वर्गीय दिनेश नंदन सहाय और अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष स्व. श्रीनिवास तिवारी को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। बुधवार को 11 बजे से सदन की कार्यवाही पुन: शुरू होगी।
विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही स्व. दिनेश नंदन सहाय और स्व. श्रीनिवास तिवारी के निधन का उल्लेख करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपनी ओर सदन की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, नेताप्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, संसदीय कार्यमंत्री अजय चंद्राकर, मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, कांग्रेस सदस्य सत्यनारायण शर्मा, भूपेश बघेल एवं स्वतंत्र सदस्य अमित जोगी ने दिवंगतों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। अंत में दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए सदन में दो मिनट का मौन धारण किया गया। तत्पश्चात विधानसभा अध्यक्ष ने दिवंगतों के सम्मान में सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी। सदन की कार्यवाही बुधवार को 11 बजे से प्रारंभ होगी।