देश -विदेशस्लाइडर

शादी समारोह के दौरान दूल्हे को मिला ‘कीमती उपहार’… दोस्त ने भेंट किए नींबू… वायरल हुई तस्वीर…

देश में नींबू की कीमतों में ‘आग’ लगी हुई है। एक बार जो इसकी कीमत बढ़ गई, फिर घटने का नाम ही नहीं ले रही। आलम ये है कि अब शादी में दूल्हे को उपहार के तौर पर नींबू दिया जाने लगा है।

जी हां, गुजरात के राजकोट में शादी समारोह के दौरान लोगों ने दूल्हे को नींबू भेंट किए। दूल्हे के दोस्त दिनेश ने बताया, “इस समय राज्य और देश में नींबू की कीमतें बहुत बढ़ गई हैं। इस मौसम में नींबू की बहुत जरूरत पड़ती है। इसलिए मैंने नींबू भेंट किए हैं।”

दरअसल, मुस्लिम समुदाय का पवित्र रमजान का महीना चल रहा है। रमजान का महीना रोजेदारों के लिए काफी कठिन होता है। लेकिन रोजा रखने के बाद संध्या समय जब रोजेदार इफ्तार के लिए बैठते हैं तो उन्हें बड़ी राहत मिलती है। लेकिन फलों के आसमान छूते दाम ने रोजेदारों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है।

नींबू 10 रुपये प्रति पीस बिक रहा
कई शहरों में नींबू 10 रुपये प्रति पीस बिक रहा है। इस कारण रोजेदार के लिए नींबू का शरबत भी मुश्किल हो गया है। रोजेदार की बात छोड़ दी जाए तो भी इस महीने आम लोग गर्मी से बचने के लिए फलों का इस्तेमाल करते हैं, जिससे उनकी ऊर्जा बनी रहे। लेकिन हर किसी के लिए फल खरीदना मुश्किल हो गया है।

एक रोजेदार ने कहा कि इस साल फल के दाम ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। खासकर नींबू काफी महंगे बाजार में बिक रहे हैं, जिससे हम रोजेदारों को काफी मुश्किल हो रही है। रोजा रखने के कारण रोजेदार को कमजोरी का एहसास होता है, जिससे बचने के लिए वह अच्छे फल और नींबू का शरबत पीना चाहता है। मगर यह सारी चीजें काफी महंगी हो गई हैं। इस कारण रोजेदार सहित सभी तबके के लोग परेशान हैं।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471