ट्रेंडिंगव्यापार

गर्मी के मौसम में शुरू करें ये बिजनेस, घर बैठे लाखों कमा सकते हैं, कैसे शुरू करें ये काम ?

गर्मी शुरू हो गई है. अगर आप भी मौसम के हिसाब से कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए किचन से जुड़ा ये बिजनेस बेस्ट होगा. इस सुपरहिट बिजनेज में मौसम से भी मदद मिलेगी. आसान तकनीक होने कारण इसे कोई भी इसकी यूनिट लगा सकता है और अच्छी कमाई कर सकता है.

प्याज की कीमतें जब आसमान चूमने लगती है, तो कई किचन से यह गायब हो जाती है. ऐसे में प्याज के पेस्ट की मांग बढ़ जाती है . प्याज के पेस्ट का बिजनेस आपके लिए एक बेहतर आइडिया साबित हो सकता है.

खादी ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने प्याज का पेस्ट बनाने के बिजनेस पर एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है. इसके मुताबिक, यह बिजनेस 4.19 लाख रुपये में शुरू किया जा सकता है. अगर आपके पास बिजनेस शुरू करने के लिए पैसे नहीं हैं तो आप सरकार की मुद्रा स्कीम से लोन ले सकते हैं. KVIC की रिपोर्ट के मुताबिक, प्याज का पेस्ट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने का कुल खर्च 4,19,000 रुपये है.

इसमें 1 लाख रुपये बिल्डिंग शेड बनाने और 1.75 लाख रुपये इक्विपमेंट (फ्राइंग पैन, ऑटोक्लेव स्टीम कूकर, डीजल भाट्टी, स्टरलाइजेशन टैंक, छोटे बर्तन, मग, कप आदि) पर खर्च होंगे. इसके अलावा, बिजनेस चलाने के लिए 2.75 रुपये की जरूरत होगी. इस यूनिट के जरिए साल भर में करीब 193 क्विंटल प्याज के पेस्ट का उत्पादन किया जा सकता है. 3,000 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब इसकी वैल्यू 5.79 लाख रुपये होगी.

मार्केटिंग
प्याज के पेस्ट का उत्पादन होने के बाद इसकी बेहतर तरीके से पैकिंग करें. आजकल प्रोडक्ट डिजाइनर पैकिंग पर बिकता है. इसकी बिक्री के लिए मार्केटिंग का सहारा ले सकते हैं. इसके लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा सकता है. इसके अलावा अगर आपके पास बजट है तो कंपनी की वेबसाइट बनाकर अपने प्रोडक्ट का प्रचार कर सकते हैं.

कमाई
रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि अगर आप पूरी क्षमता के साथ प्याज के पेस्ट का उत्पादन करते हैं तो एक साल में आप 7.50 लाख रुपये की बिक्री कर सकते हैं. सारे खर्चे इसमें से घटा दिया जाए तो ग्रॉस सरप्लस 1.75 लाख रुपये होगा. वहीं, अनुमाति नेट मुनाफा 1.48 लाख रुपये हो सकता है.

Back to top button
close