पावर शेयरों को खरीदने के लिए निवेशकों में होड़… 14 साल का टूटा रिकॉर्ड… अडानी पावर-टाटा पावर समेत ये स्टॉक बने रॉकेट…

नई दिल्ली: पावर जनरेटर और उससे संबंधित कंपनियों के शेयरों को लेकर निवेशकों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। 1 अप्रैल को पावर जनरेटर और उससे संबंधित कंपनियों के शेयर शुक्रवार को फोकस में थे। शुक्रवार को पावर सेक्टर के शेयर अडानी पावर , टाटा पावर , भेल , एनटीपीसी समेत शेयरों में जमकर खरीदारी हुई।
एसएंडपी बीएसई पावर इंडेक्स इंट्रा-डे ट्रेड में 14 साल के हाई लेवल पर पहुंच गया था, इस उम्मीद में कि बेहतर मांग से सेक्टर की कमाई में वृद्धि होगी। अडानी पावर, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स और शेयरों में जबरदस्त तेजी रही। शुक्रवार को इन कंपनियों के शेयरों में 5 फीसदी से 10 फीसदी की तेजी देखी गई। जबकि बीएसई पर पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, टाटा पावर, टोरेंट पावर और जेएसडब्ल्यू एनर्जी 2 फीसदी से 4 फीसदी के दायरे में भागे।
पावर शेयरों में रिकॉर्ड तेजी
एसएंडपी बीएसई पावर इंडेक्स, सेक्टोरल गेनर्स में से एक रहा। शुक्रवार को बीएसई पर पावर इंडेक्स 3.2 प्रतिशत बढक़र 4,171 पर बंद हुआ। जबकि एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में 1.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। पावर इंडेक्स 4,187.47 के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया और जनवरी 2008 के बाद से अपने अधितकम स्तर पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले यह 1 जनवरी 2008 को 4,929.34 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा था।
अडानी पावर पर सबसे ज्यादा फोकस
इन दिनों अडानी पावर के शेयर उड़ान भर रहे हैं। अडानी पावर के शेयर शुक्रवार को कारोबारी दिन में 10 पर्सेंट की जोरदार तेजी के साथ 203.60 रुपये पर बंद हुए। शुक्रवार को कंपनी के शेयर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच कर अपर सर्किट में बंद हुआ। पिछले 8 कारोबारी दिन में अडानी पावर के शेयर 64 पर्सेंट भागा है।
पिछले तीन महीनों में एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में 1.6 फीसदी की बढ़त की तुलना में इसमें 104 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, इस साल 2022 में ङ्घञ्जष्ठ के हिसाब से यह 100 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। 3 जनवरी को साल का पहला कारोबारी दिन था जब कंपनी के शेयर 101.30 रुपये पर बंद हुए थे अब यह 200 के पार पहुंच गया है।