क्राइमछत्तीसगढ़

पति का चैटिंग करना नहीं हुआ बर्दाश्त, पत्नी पहुंची थाना

जगदलपुर। पति के द्वारा किसी और से चैटिंग करना महिला को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी। यह विवाद घर से निकलकर थाना तक पहुंच गया। हांलाकि पुलिस की समझाईश के बाद मामला सुलझ गया और पति-पत्नी में सुलह हो गई। लेकिन एक बार फिर मोबाइल के उपयोग ने एक दंपत्ति के दाम्पत्य जीवन में दरार डाल दी। स्थानीय सीएसपी कार्यालय में दोनों पति-पत्नी को बुलाकर समझाईश दी गई तब जाकर पति-पत्नी के बीच सुलह हो सकी। स्थानीय महिला सेल के अंतर्गत पारिवारिक झगड़ों के अलावा अन्य पारिवारिक विवादों का काउंसलिंग कर तथा समझा-बुझा कर झगड़ा निपटाया जाता है। इस प्रकरण में भी सीएसपी निमेष बरैया के नेतृत्व में उनका निपटारा तो किया गया ही इसके साथ ही दो अन्य परिवारों के बीच भी चल रहे विवाद का निपटारा कर परिवार में शांति कराई गई। महिला सेल ने वर्ष 2017 में कुल 177 पारिवारिक विवाद के संबंधित मामले आये और उनमें से 86 प्रकरणों को समझाईश देकर समाप्त किया गया। कुछ मामलों में ऐसे प्रकरण थे जिनका निराकरण के लिए न्यायालय में चल रहा हैं। वहीं 91 मामलों में आपसी बातचीत से समझौता कराकर प्रकरण समाप्त किए गए हैं। कुछ मामले तो ऐसे भी सामने आये जिनमें पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया था कि तलाक की नौबत भी आ गई थी। इस प्रकार इस महिला सेल द्वारा परिवारों को बचाने के लिए उत्तम सामाजिक कार्य किया जा रहा।

Back to top button
close