दंतेवाड़ा : ग्रामीणों ने बुजुर्ग महिला के आत्मसमर्पण को फर्जी बताकर किया चक्काजाम… थाना प्रभारी को हटाने की मांग करते हुए जमकर की नारेबाजी…

दंतेवाड़ा : जिले के भांसी थाने में मंगलवार को हुए दो नक्सलियों के आत्मसमर्पण के बाद आज भांसी और धुरली के ग्रामीणों ने भांसी थाने के सामने बुजुर्ग महिला के आत्मसमर्पण को फर्जी बताकर चक्काजाम कर दिया।
चक्का जाम पर बैठे ग्रामीणों का कहना है कि महिला महुआ बिन रही थी जंहा से उसे थाना लाया गया, नक्सलवाद से उसका कोई लेना देना नही है। प्रदर्शनकारियों ने भांसी थाना प्रभारी को हटाने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की।
एक घंटे से अधिक समय तक दंतेवाड़ा से बैलाडीला जाने वाली सडक़ पर जाम लगा रहा। चक्का जाम स्थल में पंहुचे एडिशनल एसपी ने मामले की जांच के आश्वासन देने के बाद चक्काजाम खुला।
उल्लेखनिय है कि मंगलवार को जिले के भांसी थाने में दो नक्सलियों का आत्मसमर्पण हुआ था, जिसमे एक 49 वर्षीय महिला आयते भी समिल थी,पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर महिला को संघम सदस्य बताया गया था।
आयती पति आयतु तेलांम 49 वर्ष थाना भांसी निवासी बुधराम पारा पर थाना भांसी में पांच स्थाई वारंट है, जिसमे रेल्वे एक्ट, विस्फोटक अधिनियम की धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध होना प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया था।
एडिशनल एसपी राजेन्द्र जायसवाल का कहना है कि ग्रामीणों के आवेदन पर जांच की जाएगी। उन्होने बताया कि महिला का आत्मसमर्पण ग्रामीणों के सामने हुआ था, जिले में लोन वर्राटू अभियान अनवरत जारी रहेगा।