Breaking Newsदेश -विदेशव्यापारस्लाइडर

नहीं थम रही तेल पर महंगाई… पेट्रोल-डीजल आज फिर 80 पैसे हुआ महंगा… जानें लेटेस्ट रेट…

देश में पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का स‍िलसि‍ला थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने आज, 30 मार्च 2022 को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Prices) में इजाफा कर दिया गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल दोनों ही ईंधन के दामों में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ अब पेट्रोल 101 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है.

देश भर में महंगे पेट्रोल से लोग परेशान हैं, लगभग सभी राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर बिक रहा है. इस बीच बीते 9 दिन से तेल की कीमतों पर महंगाई की मार जारी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब पेट्रोल 101.01 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का दाम 92.27 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बता दें कि स्थानीय करों के आधार पर राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं. देश के चारों महानगरों की अगर तुलना करें तो मुंबई में पेट्रोल-डीजल सबसे अधिक महंगा है.

SMS से चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव
आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.

Back to top button
close