असली विक्की डोनर से मिलिए … बीवी को पता ही नहीं, पति स्पर्म बेचकर कमा रहा था पैसे!

कई बार हम कहते हैं कि फिल्में असल ज़िंदगी से दूर होती हैं, तो जनाब ऐसा बिल्कुल नहीं होता. हाल ही में एक शख्स ने बिल्कुल वैसा ही किया, जैसा हमने विक्की डोनर (Vicky Donor) फिल्म में आयुष्मान खुराना को करते हुए देखा था. शख्स ने अपनी पत्नी को बिना भनक लगने दिए, अपने स्पर्म बेचकर (Husband Donated Sperm for Money) पैसे कमाए. जब पत्नी को इस बात का पता चला तो जो महाभारत छिड़ा, वो पति के लिए किसी सदमे से कम नहीं था.
रेडिट (Reddit) पर अपनी कहानी बताते हुए पति ने बताया है कि कुछ सालों तक उसने पैसे कमाने के लिए अपने स्पर्म बेचने का काम किया था. वो उसकी ज़िंदगी का मुश्किल वक्त था और वो उसने इससे हज़ारों रुपये कमा भी लिए थे. पैसे कमाने का ये उसका तरीका था, लेकिन दिक्कत ये थी कि पति ने इस बारे में अपनी बीवी को बिल्कुल भी नहीं बताया था. पत्नी को इस बात का पता भी नहीं चलता, अगर दोस्तों से बातचीत के बीच पति इस बात का खुलासा नहीं करता.
कई साल तक डोनेट किया स्पर्म
पति का कहना है कि वो कॉलेज के आखिरी साल में अपनी पत्नी से मिला था और उनकी शादी को 6 साल गुजर चुके हैं. उनके बच्चे भी हैं लेकिन उसने एक दौर में आर्थिक तंगी के चलते स्पर्म डोनेट (Sperm Donation for Money) करके पैसे कमाए थे. उसने इस काम से करीब 12 हज़ार रुपये कमाए थे. उसकी पत्नी को इस बात का पता तब चला, जब वो अपने दोस्तों से बातचीत के बीच स्पर्म डोनेशन पर बात कर रहा था. पति को अपनी पत्नी के इतना शॉक होने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन बात काफी बढ़ गई.
पत्नी ने कर दिया हंगामा
दोस्त के यहां से घर पहुंचते ही पत्नी ने इस बारे में सवाल-जवाब शुरू कर दिए और काफी दुखी हुई. पत्नी का कहना था कि उसके पति ने उसे धोखा दिया, लेकिन पति को इसमें कुछ भी धोखे जैसा नहीं लग रहा. हालांकि जब लोगों के सामने पति ने ये बात रखी तो उन्होंने पत्नी का फेवर करते हुए कहा कि ये वाकई बताने वाली बात थी. कुछ लोगों ने तो ये भी कहा कि 18 साल के होने के बाद बच्चे अपने बायलॉजिकल पिता के बारे में पता कर सकते हैं. ऐसे में अगर उसका कोई बच्चा सामने आकर खड़ा हुआ तो उसकी पत्नी को कैसा लगेगा? स्पर्म डोनर पति को अब अपनी गलती का एहसास हो रहा है और वो खुद को अपनी पत्नी का दोषी भी समझ रहा है.