छत्तीसगढ़

मुठभेड़ में मारे गए 3 हार्डकोर नक्सली

जगदलपुर। सुरक्षा बलों के जवानों ने छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सीमावर्ती इलाके में मंगलवार को मुठभेड़ में तीन हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया है। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के जवानों को नक्सलियों की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली थी।
नक्सलियों के संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिलने पर जवानों के एक दल को सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। इस दौरान जवानों को देखते ही नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस पर जवानों द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की गई जिसमें तीन हार्डकोर नक्सलियों के मारे जाने की खबर मिली है।


यह मुठभेड़ जिले के सिरोंचा तहसील के सिरकोंडा जंगल में हुई। मारे गए तीन नक्सलियों में डीवीसी सदस्य सुनील कुलमेथ और उसकी पत्नी स्वरूपा भी शामिल है, जबकि तीसरे मृत नक्सली की अभी पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस ने जंगल में घटनास्थल पर सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया है।

यहाँ भी देखे – जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़, अबतक 11 आतंकी ढेर

Back to top button
close