
रायपुर: सूने मकान का ताला तोडक़र नगदी रुपये एवं चांदी का पायल चोरी करने की रिपोर्ट सिविललाईन थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार पीडब्लूडी कालोनी सिरपुर भवन आकाशवाणी सिविललाईन निवासी अभिषेक नागपुरे 41 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि 26फरवरी को दोपहर 12.30 बजे प्रार्थी अपने मकान में ताला लगाकर पत्नी का इलाज कराने अस्पताल गया हुआ था।
वापस रात 8 बजे आया तब किसी ने पीडि़त का मकान में लगे ताला काटकर कमरे में प्रवेश कर ऑलमारी में रखा नगदी 15 हजार रुपये एवं 3 नग चांदी का पायल चोरी कर लिया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380,457 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।