क्राइमवायरल

पत्नी की हत्या के आरोप में हुई पति को जेल… वह प्रेमी के साथ…

उत्तर प्रदेश के मथुरा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां जिस महिला की हत्या के मामले उसका पति और दोस्त जेल की सजा काट रहे हैं, वह अपने प्रेमी के साथ मिली है. पति ने दोस्त के साथ मिलकर दिन-रात एक करके पत्नी के बारे में जानकारी निकाली और उसे प्रेमी (अब पति) के साथ राजस्थान के दौसा जिले के गांव से पकड़वाया है.

बताया गया कि सूरज प्रसाद की 25 साल की बेटी आरती पांच सिंतबर 2015 को लापता हो गई थी. मामले में आरती के पिता ने दामाद दामाद सोनू और उसके दो दोस्त भगवान सिंह, अरविंद पर बेटी की हत्या कर उसका शव छुपाने का आरोप लगाया था. पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद दामाद सोनू और उसके दोस्त गोपाल को गिरफ्तार कर जेल भी दिया था.

जमानत पर आकर शुरू की पत्नी की तलाश
नौ महीने तक जेल में सजा काटने के बाद जमानत पर बाहर आए पति सोनू और उसके दोस्त गोपाल ने आरती की तलाश शुरू की. तलाश के दौरान दोनों को राजस्थान के दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी के विशाला गांव में आरती के होने की जानकारी मिली. दोनों की इसकी जानकारी पुलिस को दी. फिर पुलिस की मदद से आरती को विशाला गांव से अपने प्रेमी के साथ बरामद कर लिया गया.

सात साल से प्रेमी के साथ रह रही थी आरती
मामले में स्वाट टीम प्रभारी अजय कौशल ने कहा कि पति ने पुलिस को आरती के जिंदा होने की खबर दी थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस तहकीकात की और जानकारी को सही पाया. इसके बाद पुलिस की टीम को विशाला गांव भेजकर आरती को उसके प्रेमी दोनों को हिरासत में लिया गया. इस दौरान पता चला है कि आरती ने प्रेमी से शादी कर ली थी.

स्वाट टीम प्रभारी अजय कौशल ने आगे बताया कि अब आरती से पूछताछ की जा रही है. उसका बयान लिया जा रहा है. जल्द ही उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा. पुलिस ने कहा है कि इस संबंध में आरती के पिता सूरज से भी पूछताछ की जाएगी. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि जिस शव को सूरज ने आरती का होना बताया था, वह किसका था.

Back to top button
close