छत्तीसगढ़वायरल

छत्तीसगढ़ : पांच माह के मासूम के गले में सांप लपेट भूला सपेरा, डसने से हो गई बच्ची की मौत

राजनांदगांव। खेल-खेल में सपेरे द्वारा पांच माह की एक बच्ची के गले में सर्प डालकर तमाशा दिखाने के दौरान सर्प ने बच्ची को डस लिया। इससे मासूम की मौत हो गई। पुलिस ने सपेरे को गिरफ्तार कर लिया है।



प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहारा निवासी सपेरा बिल्लूराम मरकाम नगर के सिंगदई वार्ड में तमाशा दिखा रहा था। इसी दौरान उसे देवांगन परिवार की पांच माह की बच्ची के गले में सांप डाल दिया और खेल दिखाने में व्यस्त हो गया। भीड़ के साथ ही परिजन भी खेल का मजा ले रहे थे।

इसी दौरान सर्प ने बच्ची को डस दिया। परिजन जब तक समझते, मासूम की सांसें थम चुकी थीं। मासूम को लेकर वे मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बसंतपुर पुलिस ने आरोपी बिल्लूराम को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी देखें : इंतजार खत्म, Honor 8x हुआ भारत में लांच, आप भी कर सकतें हैं बुक… 

Back to top button
close