ट्रेंडिंगदेश -विदेशव्यापारस्लाइडर

Stock Market : Russia-Ukraine War से डर के साए में बाजार, आज गिरावट से होगी ट्रेडिंग की शुरुआत

नई दिल्‍ली. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) पर रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia-Ukraine War) का डर साफ देखा जा रहा है. एक्‍सपर्ट का कहना है कि विदेशी निवेशकों की बिकवाली आज भी जारी रहेगी और बाजार कमजोर शुरुआत कर सकता है.

सोमवार को दोनों ही एक्‍सचेंज (BSE-NSE) पर ट्रेडिंग की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई, लेकिन आखिर में बढ़त पर बंद हुए थे. सेंसेक्‍स में 389 अंकों का उछाल आया तो निफ्टी 135 अंकों की बढ़त पर बंद हुआ था. एक्‍सपर्ट का कहना है कि ग्‍लोबल फैक्‍टर सहित अन्‍य कारणों की वजह से बुधवार को निवेशकों पर बिकवाली हावी रहेगी और बाजार में फिर गिरावट आ सकती है.

अमेरिकी शेयर बाजार का बुरा हाल
अमेरिका में कच्‍चे तेल का दाम 10 फीसदी बढ़कर 7 साल के शीर्ष पर पहुंचने के बाद तीनों स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर दबाव दिख रहा है. मंगलवार को Dow पर 600 अंकों की गिरावट आई और लगातार दूसरे महीने नुकसान ट्रेडिंग की शुरुआत किया. इसके अलावा Nasdaq और S&P 500 एक्‍सचेंज पर भी 1.6 फीसदी की बड़ी गिरावट दिखी है. यहां 10 साल के ट्रेजरी रेट भी गिरकर 1.7 फीसदी पर आ गए हैं.

एशियाई बाजारों की कमजोर शुरुआत
एशिया के प्रमुख शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट के साथ ट्रेडिंग की शुरुआत हुई. सिंगापुर के एक्‍सचेंज पर 0.78 फीसदी तो जापान में 1.33 फीसदी की गिरावट दिखी. ताइवान में भी 0.32 फीसदी नुकसान पर कारोबार शुरू हुआ. सिर्फ दक्षिण कोरिया के बाजार में 0.06 फीसदी की तेजी दिखी. यूरोपीय बाजार भी एक दिन पहले करीब 4 फीसदी गिरावट पर बंद हुए थे.

विदेशी निवेशकों ने निकाले 4 हजार करोड़
विदेशी संस्‍थागत निवेशकों (Foreign institutional investors-FII) की ओर से भारतीय शेयरों की बिक्री लगातार जारी है. सोमवार को हुई ट्रेडिंग में भी FII ने 3,948.47 करोड़ रुपये के शेयर बेच डाले. हालांकि, घरेलू निवेशकों ने एक बार फिर 4,142.82 की खरीदारी कर हालात को संभाल लिया.

Back to top button
close