छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: आर्थिक तंगी से जूझ रही पूर्व महापौर, बिगड़ी तबीयत…

रायगढ़। रायगढ़ के पूर्व महापौर को शनिवार की रात घर में खाना खाने के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर गई। जिसे उसके पड़ोसियों ने अस्पताल में भर्ती कराया। आर्थिक तंगी से जूझ रही पूर्व महापौर ने इंटरनेट मीडिया में अस्पताल में भर्ती अपनी फोटो वायरल कर लोगों से आर्थिक मदद मांगी है। साथ ही लोगों के सुध ने लेने व अपने किन्नार होने पर दुख जताया है।

जानकारी के मुताबिक रायगढ़ के पूर्व महापौर मधुबाई पिछले छह माह से बीमार है। पूर्व में वह लोगों के घरों में जाकर नाच गाकर पैसे लेकर अपनी रोजी रोटी चलाती थी। इस दौरान सन् 2014 में नगर निगम चुनाव के दौरान उनके साथियों ने लोगों के बीच उनकी लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें चुनाव लड़ने का सुझाव दिया।

जिस पर उन्होंने लोगों से आर्थिक मदद लेकर नगर निगम चुनाव में भी अपना भाग्य आजमाया। चुनाव में शहरवासियों ने उनका साथ दिया और वे भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों को हराकर चुनाव में भी विजयी हुई। इस दौरान उन्होंने नगर में कई विकास कार्य भी कराए। लेकिन राजनितीक उठापटक को देखते हुए सन् 2019 में वह नगर निगम चुनाव से किनारा कर लिया। वह नाच गाना कर लोगों से बख्शीश मांगकर अपना गुजारा कर रही थी। वह पिछले छह माह से बीमार है ।

स्वास्थ्य जांच के दौरान डाक्टर ने उसके पथरी का आपरेशन भी किया था। जिसका दवा भी चल रहा है। लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह दवा नहीं ले पा रही थी और नहीं सही ढंग से इलाज करा पा रही थी। इसके चलते उसे कमजोरी आ गई थी। शनिवार की रात खाना खाने के दौरान वह बेहोश होकर गिर गई। जिसकी जानकारी मिलने पर उसके पड़ोसियों ने उन्हें एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया।

Back to top button
close