व्यापारस्लाइडर

399 रुपये का फीचर फोन JioPhone Lite ला रही है Reliance Jio?

Reliance Jio एक नया फीचर फोन पर काम कर रही है. इस फोन का नाम JioPhone Lite हो सकता है.
Reliance Jio एक नया फीचर फोन लॉन्च करने की तैयारी में है. इस बार कंपनी और भी सस्ता फोन लॉन्च कर सकती है. ये JioPhone की तरह फीचर फोन ही होगा लेकिन इसमें इंटरनेट नहीं चलेगा. 91mobiles की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी Jio Phone Lite पर काम कर रही है और इसके लिए रिटेलर्स से सर्वे भी किया जा रहा है.



अपडेट- रिलांयस जियो ने 91मोबाइल द्वारा की गई JioPhone की इस रिपोर्ट को खारिज किया है.


WP-GROUP

अगर कंपनी ने JioPhone Lite लॉन्च किया तो पहली बार ऐसा होगा जब रिलायंस जियो बिना इंटरनेट ऐक्सेस वाला फोन लाएगी. इसकी कीमत 500 रुपये के अंदर रखी जा सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक इसे 399 रुपये के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है. इसके साथ कंपनी खास प्लान भी लॉन्च करेगी. इनमें 50 रुपये का पैक होगा जिसकी वैलिडिटी 28 दिन की होगी.

रिलायंस जियो ने अब तक इस बारे में कोई स्टेटमेंट नहीं दिया है. 91मोबाइल्स ने सूत्रों के हवाले कहा है कि 50 रुपये के प्लान में जियो से जियो और लैंडलाइन नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. इस फीचर फोन में एल्फान्यूमैरिक कीबोर्ड दिया जाएगा और डिस्प्ले छोटे साइज की होगी.



Reliance Jio का फोन बिना इंटरनेट के, ये खुद में एक अजीब बात है. क्योंकि कंपनी ने जो पहला फीचर फोन लॉन्च किया था उसमें भी इंटरनेट कनेक्टिविटी दी गई थी. इसके बदा भी जितने फोन कंपनी ने लॉन्च किए हैं उनमें इंटरनेट दिए गए हैं. रिलायंस जियो की स्ट्रैटिजी भी सर्विस पर फोकस है यानी कंपनी अपनी सर्विस को फोकस में रख कर काम कर रही है.

इस कथित जियो के फीचर फोन के स्पेसिफिकेशन्स क्या होंगे फिलहाल साफ नहीं है. दूसरे जियो फोन में KaiOS दिया गया है, लेकिन शायद इसमें ये न दिया जाए. क्योंकि KaiOS में अब वॉट्सऐप का भी सपोर्ट दिया जा चुका है. जियो का ये फीचर फोन लॉन्च कब होगा इस बात की कोई जानकारी नहीं है.

यह भी देखें : 

2020 में 45 हजार के पार जा सकता है सोना, सोमवार को 39,800 के पार हुआ…

Back to top button
close