छत्तीसगढ़सियासत

कांग्रेस की जन घोषणा पत्र के लिए सुझाव मांगने निकले TS सिंहदेव, गांधी मैदान और मरीन ड्राइव में की लोगों से मुलाकात

रायपुर। कांग्रेस के घोषणा पत्र कमेटी के प्रमुख टीएस सिंहदेव सोमवार को जनघोषणा पत्र कार्यक्रम के तहत गांधी मैदान एवं मरीन ड्राइव में लोगों से मुलाकात की। उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से चर्चाकर जन घोषणा पत्र के माध्यम से कई बिन्दुओं पर सुझाव मांगा।

इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल थे। इस कार्यक्रम में टीएस सिंहदेव आगे रेलवे स्टेशन में लाइसेंस पोर्टर एसोसिएशन, आटो एसोसिएशन, पुराना कांग्रेस भवन में चौड़ी संघ, कुष्ठ रोगी, शास्त्री मार्केट में वेजिटेबल्स सेलर्स, गोल बाजार में बुक सेलर्सए क्लाथ मर्चेन्ट, ग्रैन मर्चेन्ट, युथ मर्चेन्ट्स,

बंजारी चौक व्यापारी संघ, पोट मेकर्स व्यापारी, सदर बाजार में सराफ व्यापारी संघ, छत्तीसगढ़ कालेज रायपुर में स्टूडेंट्स, देल्ही आईएएस एकेडमी में यूपीएससी कोचिंग स्टूडेंट्स, प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा, लालपुर रायपुर में बालाजी व्होलसेल फ्रुट मार्केट, डूमरतराई में श्रीराम व्होलसेल वेजिटेबल मार्केट,

व्होलसेल जनरल शॉपकीपर्स, कटोरा तालाब में स्वीट एंड स्नेक्स सेलर्स एसोसिएशन, सप्रे शाला स्कूल में छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, पंडरी में व्होलसेल क्लॉथ मर्चेन्ट एसोसिएशन, स्टेशन रोड में मशीनरी मर्चेन्ट एसोसिएशन, गुढिय़ारी में व्होलसेल जनरल स्टोर शॉपकीपर्स, कुकरी तालाब गुढिय़ारी में मिट्टी तेल हाकर्स,

सीएसईबी ग्राउंड गुढिय़ारी में स्पोट्र्स आगनाईजेशन, समता कालोनी में सीआईआई एसोसिएशन, रोलिंग मिल एसोसिएशन, मिनी स्टील इंडस्ट्री एसोसिएशन, स्पंज आयरन इंडस्ट्री एसोसिएशन, सीएटी एसोसिएशन, चेंबर आफ कामर्स,

सीआईआरसी (चार्टड एकाउंट) सीआरडीएआई एसोसिएशन, इंडस्ट्रलाइस्ट उरला, आटोमाईल्स डीलर एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ फेडरेशन आफ इंडस्ट्रीज भनपुरी, आईएमएए स्पंज आयरन इंडस्ट्रलाइस्ट से मुलाकात करेंगे एवं उनसे विचार जानेंगे।

यह भी देखें : विस चुनाव: AAP प्रत्याशी मुन्ना बिसेन और योगेन्द्र राय को दीवारों पर पोस्टर लगाना पड़ा महंगा, FIR दर्ज 

Back to top button
close