Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

BREAKING: छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल का शपथ 25 को…राजयपाल ने दी सहमति…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंत्रिमंडल की फाइनल सूची तैयार हो गई है। भूपेश बघेल ने शनिवार की देर शाम को दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मंत्रीमंडल के विस्तार के लिए मुलाकात की।

लंबी चर्चा के बाद राहुल गांधी ने छग के मंत्रिमंडल की फाइनल सूची पर मुहर लगा दी है। जिसके बाद सूची लेकर श्री बघेल दिल्ली से रायपुर लौटे। राहुल गांधी के साथ हुई बैठक में छग के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया भी मौजूद रहे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंत्रिमंडल में शामिल विधायक 25 दिसंबर को शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण का कार्यक्रम लगभग तय हो गया है जिसमे और फेरबदल की गुंजाईश काफी कम है। [sg_popup id=”46924″ event=”inherit”][/sg_popup]

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने मंत्रिमंडल के विस्तार के लिए संभावित नामों की सूची लेकर गुरूवार को शाम की फ्लाइट से दिल्ली गए थे। मुख्यमंत्री के अलावा मंत्री टीएस सिंहदेव एवं ताम्रध्वज साहू भी दिल्ली दौरे पर हैं।



मुख्यमंत्री दिल्ली पहुंचने के बाद दूसरे दिन शुक्रवार को मंत्रिमंडल के विस्तार के लिए पहले छग के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष के सलाहकार कनिष्क सिंह से चर्चा कर उनसे रायशुमारी की, वहीं कल शाम को श्री बघेल राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने का समय मिलते ही उनके निवास में जाकर श्री गांधी से मुलाकात की। राहुल गांधी से मंत्रिमंडल के विस्तार पर चर्चा के दौरान पीएल पुनिया भी वहां मौजूद रहे।

ऐसी खबर आ रही है कि इस चर्चा में मंडिमंडल में शामिल होने वाले संभावित नामों पर राहुल गांधी ने अनुमोदन कर दिया है। हालांकि मंत्रिमंडल में कौन से चेहरों को स्थान दिया गया है इसकी घोषणा नहीं की गई है।

ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल के लिए नामों की फाइनल सूची तैयार कर ली गई है। इस सूची में शामिल सभी विधायक 25 तारीख को मंत्री पद की शपथ लेंगे। संभावना जताई जा रही कि छग में भी मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायकों को 25 तारीख को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है।

यह भी देखें : शराबबंदी के बावजूद होटल में जमी थी महफिल…नशे में धुत 21 महिलाओं को पकड़ा…कई विदेशी भी शामिल… 

Back to top button
close