
बलरामपुर, पवन कश्यप: लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने जिला कलेक्टर श्रीमान श्याम धावडे एवं SDM श्री अभिषेक गुप्ता से चर्चा कर छत्तीसगढ़ राज्य के अन्य जिलो के तर्ज पर रामानुजगंज बलरामपुर जिले को एक बार पुनः पुर्ण लाँग डाउन किए जाने की मांग की है.
रामानुजगंज की भौगोलिक परिस्थिति एवं पड़ोसी राज्य झारखंड उत्तर प्रदेश की सीमा में बढ़ रहे करोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए रामानुजगंज के लिए विशेष सावधानी बरतने एवं अन्य आवश्यक कदम उठाए जाने की मांग की है साथ ही झारखंड राज्य से हो रहे आवागमन को नियंत्रित किये जाने की अपील भी की है .